IPL 2025: टूर्नामेंट की कुछ टीमों की बढ़ी परेशानियां! ECB ने कर दिया सीरीजों के लिए टीमों का ऐलान, नहीं खेलते दिखेंग जोस बटलर और फिल सॉल्ट?

टूर्नामेंट की कुछ टीमों की बढ़ी परेशानियां! ECB ने कर दिया सीरीजों के लिए टीमों का ऐलान, नहीं खेलते दिखेंग जोस बटलर और फिल सॉल्ट?
  • IPL 2025 की कुछ टीमों की बढ़ी परेशानियां
  • ECB ने कर दिया सीरीजों के लिए टीमों का ऐलान
  • नहीं खेलते दिखेंग जोस बटलर और फिल सॉल्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब टूर्नामेंट का नया शेड्यूल सामने आ चुका है। बता दें, बीसीसीआई ने बीते सोमवार को टूर्नामेंट में शेष बचे 17 मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान किया था। नए शेड्यूल के मुताबकि, अब टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 17 मई से होगी। वहीं, आईपीएल का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा।

लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट में कुछ इंग्लिश खिलाड़ी नहीं खेलते दिखाई देने वाले हैं। इनमें गुजरात टाइटंस के जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर, मुंबई इंडियंस के विल जैक्स, आरसीबी के जैकब बेथेल और फिल सॉल्ट और सीएसके के जेमी ओवरटन शामिल हैं।

दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी मंगलवार को डिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई को इकलौता टेस्ट मैच खेलने वाली है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लिश टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मई से होगी। जबकि, टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 जून से होने वाली है।

इन सभी सीरीजों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक के हाथों में सौंपी गई है। बता दें, इन सीरीज के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी आईपीएल छोड़ इन सीरीज में हिस्सा लेंगे। ऐसे में अगर ये खिलाड़ी आईपीएल छोड़ते हैं तो कुछ टीमों की परेशानियां बढ़ जाएंगी। हालांकि, कुछ टीमें जो कि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी उन्हें खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Created On :   13 May 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story