IPL 2025: फिर शुरू होगा आईपीएल, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, 17 मई को RCB और LSG के बीच होगा पहला मैच

फिर शुरू होगा आईपीएल, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, 17 मई को RCB और LSG के बीच होगा पहला मैच
  • आईपीएल फिर से होगा शुरू
  • भारत-पाक में सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने लिया फैसला
  • नए शेड्यूल के मुताबिक 3 जून को होगा फाइनल मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव होने के चलते आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन 18 को बीच में ही रोक दिया गया था। तब BCCI ने टूर्नामेंट को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं है। अब जब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है तो इसे फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसका शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक लीग स्टेज के बाकी बचे 13 मैच 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे। वहीं प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से होगें और खिताबी मुकाबला 3 जून को होगा।

RCB और LSG के बीच होगा पहला मैच

17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे। 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा। 18 और 25 मई यानी रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे। इस तरह लीग के बचे 13 मुकाबले 11 दिन में खत्म होंगे।

बता दें कि 8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जो कि पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड भी है उसमें पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को पाकिस्तान से हुए हमले के मद्देनजर बीच में रोकना पड़ा था। यह मैच अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। प्लेऑफ मैचों का वेन्यू फिलहाल तय नहीं है।

इन टीमों के इतने लीग मैच बाकी

मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात और बेंगलुरु अभी टॉप-2 टीमें हैं दोनों के 11-11 मैचों में 16 अंक है। अच्छी रनरेट की वजह से गुजरात पहले स्थान पर है। वहीं पंजाब 15 अंकों के साथ तीसरे जबकि मुंबई 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

Created On :   12 May 2025 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story