बॉलीवुड: बेटे जैन के स्क्रीन डेब्यू पर धीरज धूपर बोले- 'मेरे पास बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं...'
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। 'ससुराल सिमर का' और 'कुंडली भाग्य' के लिए मशहूर एक्टर धीरज धूपर ने अपने बेटे जैन के स्क्रीन डेब्यू को लेकर खुलासा किया।
हाल ही में एक्टर के बेटे जैन को उनके शो 'रब से है दुआ' के सेट पर देखा गया था। जैन अपने पिता के साथ रहना चाहता था इसलिए निर्माताओं ने जैन को फ्रेम से बाहर रखते हुए कैमरा रोल कर दिया।
अपने बेटे के एक्टिंग डेब्यू की अटकलों पर जवाब देते हुए धीरज धूपर ने आईएएनएस को बताया, "मेरे शो 'रब से है दुआ' के साथ जैन के डेब्यू के बारे में मुझे बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। ऐसा कुछ एक्सपीरियंस करना सचमुच अभिभूत कर देने वाला है। लेकिन ये कहते हुए दुख हो रहा है कि जैन ने डेब्यू नहीं किया है।''
एक्टर ने कहा कि उनका बेटा उनसे मिलने के लिए सेट पर आया और शूटिंग के खत्म होने तक रूका।
एक्टर ने कहा, ''वह मेरे साथ रहना चाहता था, इसलिए मैंने उसका हाथ पकड़कर सीन पूरा किया, लेकिन इस दौरान उसे फ्रेम में नहीं लिया गया था। वहां मौजूद क्रू मेंबर्स में से एक ने इसका वीडियो बना लिया और मैंने इसे शेयर कर दिया, जिससे उसकी एक्टिंग डेब्यू की चर्चा शुरू हो गई।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2024 7:24 PM IST