राजनीति: चुनाव आयोग का जम्मू-कश्मीर दौरा, गुरुवार को राजनीतिक दलों से होगी मुलाकात

चुनाव आयोग का जम्मू-कश्मीर दौरा, गुरुवार को राजनीतिक दलों से होगी मुलाकात
चुनाव आयोग गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरेे पर जाएगा। इस दौरान आयोग राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेगा। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर आठ अगस्त को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चुनाव आयोग गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरेे पर जाएगा। इस दौरान आयोग राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेगा। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर आठ अगस्त को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है।

चुनाव आयोग का तीन दिवसीय दौरा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर है। अपने इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ तैयारियों की समीक्षा करेगा।

घाटी में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और 2019 में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद विधानसभा का पहला चुनाव होगा। परिसीमन के बाद, विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है।

10 अगस्त को चुनाव आयोग की एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक है। बैठक में बनी सहमति की जानकारी मीडिया जरिए दी जाएगी।

बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो कर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के पटल पर बड़ी जिम्मेदारी से चुनाव की बात कही। परिसीमन का होना जरूरी था और हो गया। सभी काम पूरे हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि सितंबर या अक्टूबर में यहां लोकतांत्रिक सरकार बनेगी।

घाटी में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा था कि दुश्मन कभी-कभी अपने इरादों में कामयाब हो जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अपने जवानों पर सवाल उठाएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story