इराक में चुनाव 37 यूएन पर्यवेक्षकों की निगरानी में मतदान
बगदाद, 11 नवंबर (आईएएनएस)। इराक में मंगलवार को 329 संसदीय सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई। इराकी निर्वाचन आयोग (इंडिपेंडेंट हाई इलेक्टोरल कमीशन यानि आईएचईसी) की निगरानी में चुनाव हो रहे हैं।
आईएचईसी के अनुसार, देश में 8,703 निर्वाचन केंद्रों पर स्थानीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे (0400 जीएमटी) से शाम 6:00 बजे (1500 जीएमटी) तक 2 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा कारणों से लगाए कुछ प्रतिबंधों के बीच मतदान जारी है। 2021 में इराक में हुए पिछले संसदीय चुनावों के दौरान राजधानी बगदाद में हिंसक झड़पें हुई थीं और सरकार बनने से पहले लगभग एक साल तक राजनीतिक गतिरोध बना रहा था।
मंगलवार को हो रही वोटिंग 2003 में अमेरिका के नेतृत्व वाले हमले के बाद इराक में हुए छठे संसदीय चुनाव हैं।
बता दें, इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी और वर्तमान प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के नेतृत्व वाला गठबंधन और मोहम्मद अल-हलबौसी के नेतृत्व में मुख्य सुन्नी राजनीतिक दल तकद्दुम (प्रोग्रेस) पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है।
शुक्रवार को सरकारी टेलीविजन पर अपने संबोधन में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इराकियों से वोट में हिस्सा लेने की अपील की और इसे 2003 के बाद का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि यह "अगले 20 सालों के लिए इराक का भविष्य तय करेगा।"
आईएचईसी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र ने मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। इसके अलावा, 55 अरब और विदेशी मीडिया आउटलेट—जिनमें टेलीविजन नेटवर्क, अखबार और न्यूज एजेंसियां शामिल हैं—वोट को कवर कर रहे हैं, साथ ही दस लाख से ज्यादा स्थानीय पर्यवेक्षक भी मौजूद हैं।
इराक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि और इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) के प्रमुख डॉ. मोहम्मद अल हसन ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र इराक में चल रहे संसदीय चुनावों से पूरी तरह संतुष्ट है।
इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी प्रांतों में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा, "आज सभी इराकियों के लिए एक लोकतांत्रिक उत्सव है, जो नागरिकों को एक ऐसी प्रक्रिया में अपने प्रतिनिधियों को स्वतंत्र रूप से चुनने की अनुमति देता है।"
उन्होंने बताया कि "यूएनएएमआई ने दो दशकों से अधिक समय से 13 चुनावी प्रक्रियाओं के सफल आयोजन में योगदान दिया है, और आज हम जो देख रहे हैं वह इसी सहयोग का फल है। इराकी लोग आज और उससे पहले के दिनों में दिखाई गई जागरूकता और जिम्मेदारी के लिए प्रशंसा और सम्मान के पात्र हैं, ये रवैया उनकी राजनीतिक परिपक्वता को दर्शाता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 1:53 PM IST












