राजनीति: वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने लगाया खुला दरबार, अधिकारियों की गैरहाजिरी पर कार्रवाई का आदेश

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने लगाया खुला दरबार, अधिकारियों की गैरहाजिरी पर कार्रवाई का आदेश
हरियाणा सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने नूंह के उजीना गांव में खुला दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें करीब 150 शिकायतें मिलीं। मंत्री ने अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए।

नूंह, 9 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने नूंह के उजीना गांव में खुला दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें करीब 150 शिकायतें मिलीं। मंत्री ने अधिकारियों को इनके समाधान के निर्देश दिए।

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। नागरिक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रापर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

मंत्री संजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर करें। सरकार का आदेश है कि जन शिकायतों को अधिक समय तक लंबित न रखा जाए। संजय सिंह ने सूचना देने पर भी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के खुले दरबार में उपस्थिति न रहने पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया और कहा कि जो भी अधिकारी खुले दरबार में जनता की समस्याओं को हल करने के लिए उपस्थित नहीं होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसलिए प्रदेश में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता खुले दरबार लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, लोक निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, डीएफओ प्रदीप गुलिया, डीएसओ मनोज कुमार, डिप्टी डीईओ हयात खान, बीईओ दीन मोहम्मद सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story