राष्ट्रीय: हरियाणा पंचकूला में गौ सेवा सम्मेलन का आयोजन, सीएम सैनी ने की शिरकत
पंचकूला, 5 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के पंचकूला में सोमवार को गौ सेवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
गौ सेवा सम्मेलन में सीएम के अलावा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुदा, ज्ञानानंद जी महाराज और गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग उपस्थित रहे।
मालूम हो कि, हरियाणा सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है। गाय को सड़कों से हटाकर गौशाला में भेजा जा रहा है। सरकार ने इसके लिए करीब 70 करोड़ रुपए का बजट रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के पास 675 रजिस्टर्ड गौशाला हैं। करीब 50 गौशाला बिना पंजीकरण के चल रही है।
हरियाणा में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटना भी होती है। शहर के बाजारों, सब्जी मंडी, फल मंडी और अन्य जगहों पर आवारा मवेशी सड़कों पर बैठे हुए नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में सड़कों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
मवेशी भी कई बार भारी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं, जिसके कारण कई बार उनकी भी मौत हो जाती है। कई मामलों में पशुओं के मालिक उन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं। कोई ठिकाना नहीं मिलने पर ये पुश सड़कों पर बैठे हुए नजर आते हैं। इस समस्या को खत्म करने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है।
गौ सेवा आयोग के अनुसार हिसार जिले में आवारा पशुओं की संख्या सबसे अधिक है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, हिसार में करीब 9,500 लावारिस पशु हैं, जो सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं। आयोग ने सड़क से आवारा पशुओं को हटाने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है। जिसके अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाली गाय को गौशाला भेजा जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2024 6:50 PM IST