Satna News: बाजार में भारी भीड़, जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन

बाजार में भारी भीड़, जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन
  • पुलिस बाजार पर व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए लगातार गश्त करती रही।
  • स्टेशन रोड में जाम से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Satna News: हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी की खरीददारी को लेकर मुख्य बाजार में भारी भीड़ रही। भीड़ का ये सिलसिला देर शाम तक नहीं थमा। इस दौरान वाहनों का जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। हालात ये रहे कि लोग जहां घंटों जाम में फंसे रहे तो वहीं दोपहिया और चार पहिया वाहन रेंगते हुए नजर आए। हरतालिका तीज की पूर्व संध्या पर सोमवार को शहर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। इससे घंटों तक जाम लग रहा।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

पुलिस बाजार पर व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए लगातार गश्त करती रही। पूजन सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। नगर के चौक बाजार, पन्नीलाल चौक, सेमरिया चौक, बिरला रोड आदि सभी जगहों में जगह-जगह सडक़ों पर ठेलों और अस्थायी दुकानों में फलों और तीज पूजन के सामानों की खरीददारी से भारी भीड़ उमडऩे से अफरातफरी का माहौल बन गया और कई जगह जाम लग गया। स्टेशन रोड में जाम से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Created On :   26 Aug 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story