Satna News: चोर समझकर छग की महिला को पीटा, अस्पताल में मौत, आंखों का इलाज कराने आई थी चित्रकूट

चोर समझकर छग की महिला को पीटा, अस्पताल में मौत, आंखों का इलाज कराने आई थी चित्रकूट
  • चोर समझकर छग की महिला को पीटा, अस्पताल में मौत
  • आंखों का इलाज कराने आई थी चित्रकूट

Satna News: आंखों का इलाज कराने छत्तीसगढ़ से चित्रकूट पहुंची महिला भटककर उत्तर प्रदेश के इलाके में पहुंच गई, जहां ग्रामीणों ने चोर समझकर बेरहमी से पिटाई करते हुए मौत के घाट उतार दिया। कर्वी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवंती पति लालजी 52 वर्ष, निवासी बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) अपनी आंखों का इलाज कराने रविवार को चित्रकूट आई थी, जहां अस्पताल में चेकअप के बाद रुकने की जगह पर जाने के लिए निकली, मगर भटककर शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भभई गांव पहुंच गई। तब बस्ती में मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर घेर लिया और बिना कुछ जाने ही बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई।

अस्पताल ले जाते समय थमी सांसें ---

यह खबर लगने पर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीडि़ता को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चित्रकूट हॉस्पिटल रेफर किया गया, मगर रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। यह घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर महिला की पिटाई करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि ग्रामीण इलाके में लगातार चोरियां हो रही हैं, इसी वजह से अंजान महिला को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया।

Created On :   25 Aug 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story