Satna News: 19 घंटे बाद मिले राजाबाबा वाटर फॉल में डूबे दोनों युवकों के शव, शुक्रवार शाम को पिकनिक मनाने के दौरान हुआ था हादसा

19 घंटे बाद मिले राजाबाबा वाटर फॉल में डूबे दोनों युवकों के शव, शुक्रवार शाम को पिकनिक मनाने के दौरान हुआ था हादसा
  • 19 घंटे बाद मिले राजाबाबा वाटर फॉल में डूबे दोनों युवकों के शव
  • शुक्रवार शाम को पिकनिक मनाने के दौरान हुआ था हादसा

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत राजाबाबा वाटर फॉल में डूबे दोनों युवकों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए, जिनका पोस्टमार्टम 2 सदस्यीय डॉक्टर टीम से कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिपरीकला निवासी बालकृष्ण पुत्र रामगोपाल कुशवाहा 23 वर्ष, आयुष उर्फ अभिषेक पुत्र शिवचरण कुशवाहा 18 वर्ष, पुष्पराज पुत्र रामखेलावन कुशवाहा 25 वर्ष, शिवम पुत्र कमलेश कुशवाहा 23 वर्ष, अजय पुत्र गणेश कुशवाहा 22 वर्ष, सतीश पुत्र स्वामी दीन कुशवाहा 26 वर्ष, कुसुम लाल पुत्र सौखीलाल कुशवाहा 24 वर्ष और जीवन लाल पुत्र विनोद विश्वकर्मा 24 वर्ष, अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर शुक्रवार दोपहर को पिकनिक मनाने परसमनिया पठार स्थित राजाबाबा वाटर फॉल गए थे। आसपास के इलाके में घूमने के बाद शाम तकरीबन 5 बजे सभी युवक नहाने के लिए पानी में उतर गए, मगर फिसलन और तेज बहाव के चलते आयुष बहकर गहरे कुंड में चला गया, जिसे बचाने की कोशिश में बालकृष्ण भी गहरे पानी में फंस गया।

दो घंटे के अंतराल में मिले शव

दो साथियों के डूबने से घबराए 6 युवकों ने आसपास मदद खोजने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो मोटरसाइकिलों से आनन-फानन उचेहरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। यह खबर लगते ही पुलिस टीम लापता युवकों को खोजने निकल पड़ी, मगर तब तक अंधेरा हो चुका था, ऐसे में बचाव कार्य रोकना पड़ा। शनिवार की सुबह एक बार फिर सर्चिंग शुरू की गई और घटना के 17 घंटे बाद सुबह 10 बजे आयुष की लाश कुंड से बरामद कर ली गई। तब तक जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ का दस्ता भी पहुंच गया था, जिनकी मदद से दोपहर 12 बजे बालकृष्ण का शव भी बाहर निकाल लिया गया।

डॉक्टर टीम ने किया पोस्टमार्टम

दोनों शवों को उचेहरा मरचुरी लाया गया, जहां मृतकों के परिजनों ने साथ में रहे युवकों के द्वारा सूचना देने में देरी समेत कई बातों पर संदेह जताया, जिसको देखते हुए डॉ. सतेन्द्र प्रसाद और डॉ. अनिल यादव की टीम बनाकर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं मृतकों के साथियों से घटनाक्रम को लेकर पूछताछ भी शुरू की गई है। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से पिपरीकला में मातम पसर गया है।

Created On :   24 Aug 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story