- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेन्द्रनगर में अस्पताल की...
Panna News: देवेन्द्रनगर में अस्पताल की पार्किंग से खडी बाइक हुई चोरी

- देवेन्द्रनगर कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही
- देवेन्द्रनगर में अस्पताल की पार्किंग से खडी बाइक हुई चोरी
Panna News: देवेन्द्रनगर कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है। वाहन चोरों की सक्रियता से आमजन अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। गत दिनांक २१ अगस्त को देवेन्द्रनगर अस्पताल परिसर स्थित वाहन पार्किंग में अपनी बाइक खडी करके अपनी पत्नी व बच्चे का इलाज करने गए एक व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी हो गई। फरियादी बृजेश कुमार विश्वकर्मा पिता राम मिलन विश्वकर्मा उम्र ४७ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १४ ने बताया कि २१ अगस्त को ११ बजे अपने वैल्डिंग की दुकान के सामने अपनी बाइक क्रमांक एमपी-३५-एमसी-५०४२ को खडा करके अपनी पत्नी उर्मिला व पुत्री दीपका का इलाज करवाने अस्पताल चला गया था और इलाज करवाकर दोपहर करीब १२:३० बजे जब अस्पताल से बाहर निकला तो उसकी मोटर साइकिल पार्किंग में नहीं खडी थी जिसका पता मेरे व पत्नी व बच्ची ने आसपास किया जो कहीं नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर मेरी बाइक को चोरी करके ले गया है।
Created On :   23 Aug 2025 2:18 PM IST