- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बुजुर्ग मरीज को खाट पर लेकर डॉक्टर...
Satna News: बुजुर्ग मरीज को खाट पर लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण

- लगभग 13 साल पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत मिट्टी और मुरुम डालकर यह रोड बनाई गई थी।
- बारिश में बह गई मिट्टी की रोड
Satna News: कोठी ब्लाक के गुलवा और मनकहरी जैसे दो बड़े गांवों को जोडऩे वाली मिट्टी की एक किलोमीटर लंबी नदी रोड अबकि धारदार बारिश में बह गई। हालत कितनी बदतर है, अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को गंभीर रुप से बीमार गुलुवा गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग रामगुन कुशवाहा को ग्रामीण खाट पर लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर डॉक्टर के पास ले गए। रामगुन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 13 साल पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत मिट्टी और मुरुम डालकर यह रोड बनाई गई थी। सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे से गुलवा और मनकहरी की 4 हजार की आबादी को जोडऩे वाली इस सडक़ को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ का दर्जा देने की मांग के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अब स्थिति यह है कि कच्ची सडक़ पर दोपाहिया वाहन तक नहीं चल पा रहे हैं। रैगांव विधानसभा क्षेत्र का गुलुवा गांव राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम
इलाज के लिए खाट पर मरीज ले जाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रघुराजनगर (ग्रामीण) के एसडीएम एलआर जांगड़े ने मौके पर पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया किय इसे प्रधान मंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में शामिल करते हुए सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी-मुरुम बह जाने के कारण रोड के कुछ हिस्सों में चलना मुश्किल है।
Created On :   26 Aug 2025 1:06 PM IST