- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अपहरण-रेप के आरोपी को 17 महीने बाद...
Satna News: अपहरण-रेप के आरोपी को 17 महीने बाद पश्चिम बंगाल से पकड़ लाई मैहर पुलिस

- अपहरण-रेप के आरोपी को 17 महीने बाद पश्चिम बंगाल से पकड़ लाई मैहर पुलिस
- नाबालिग को शादी का वादा कर किया था अगवा
Satna News: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के प्रकरण में 17 महीने से फरार चल रहे आरोपी को मैहर कोतवाली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम सुंदर पुत्र गौतम मंडल 30 वर्ष, निवासी दामोदरपुर, जिला मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल), वर्ष 2024 के दौरान मैहर में रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था, तभी उसकी जान-पहचान नाबालिग से हो गई। तब शादी का वादा कर 2 अप्रैल को आरोपी उसे अपने साथ भगा ले गया और दैहिक शोषण करने लगा।
पीडि़ता के बयान पर बढ़ी धारा ---
कुछ समय बाद युवती आरोपी के चंगुल से छूटकर भाग निकली और परिजनों के पास पहुंच गई, जिसके बयान पर धारा 363 के तहत पंजीबद्ध अपराध में 366, 376(2)(एन) और पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया, मगर आरोपी हाथ नहीं आया। 17 महीने तक चली खोजबीन के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की एक टीम ने मेदिनीपुर में दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और रविवार सुबह मैहर ले आई, जहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Created On :   25 Aug 2025 4:55 PM IST