- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- औचक निरीक्षण के पहले दिन जब्त किए...
Satna News: औचक निरीक्षण के पहले दिन जब्त किए गए 6 ऑटो रिक्शा

- एक्शन मोड पर एआरटीओ
- 2 के पास नहीं था बीमा, 4 चल रहे थे बिना फिटनेस
- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो और ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से खत्म किए जाएं।
Satna News: शहर में अराजक यातायात के लिए प्रत्यक्षत: जिम्मेदार ई एवं ऑटो रिक्शा के खिलाफ औचक एक्शन लेते हुए एआरटीओ की टीम ने सोमवार को मैहर बायपास से सतना नदी के बीच 45 वाहन चेक किए। इनमें 25 ई एवं ऑटो रिक्शा थे। इस दौरान 2 ऐसे ई-रिक्शा पकड़ में आए जिनका बीमा नहीं था। जबकि 4 ऑटो के ड्राइवर फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए।
सभी 6 वाहनों को जब्त करते हुए इन्हें अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के परिसर में खड़ा कराया गया है। जब्त किए गए वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त कराते हुए उन पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। एआरटीओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा।
साझा कोशिश से ही काबू में आएंगे हालात
रीवा-पन्ना मार्ग, विरला रोड, स्टेशन रोड और मेनमार्केट ही नहीं बल्कि शहर की आंतरिक सडक़ों पर भीषण जाम इस शहर की स्थायी नीयत बन चुकी है। सडक़ों पर दोनों ओर अतिक्रमण और उस पर यातायात के बढ़ते दबाव के बीच यहां चौतरफा बेलगाम ई-रिक्शा और ऑटो स्थिति को और भी बदतर बना रहे हैं। जानकारों ने बताया कि सरकारी स्तर पर साझा कोशिश से ही बेकाबू हालात नियंत्रित हो सकते हैं।
मसलन शहर के अंदर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के प्रति सबसे बड़ी जिम्मेदारी नगर निगम की है। नगर निगम के जिम्मेदारों को चाहिए कि वे ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग (स्थानक) तय करे। ऐसे में यातायात पुलिस का स्वाभाविक रुप से दायित्व बनेगा कि वह तय पार्किंग पर वाहनों का ठहराव सुनिश्चत करे।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को भी चाहिए कि वह ऑटो एवं ई-रिक्शा के लिए रुट तय करे। इनके दस्तावेजों का औचक निरीक्षण कर परीक्षण कराया जाए। आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो और ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से खत्म किए जाएं।
Created On :   26 Aug 2025 1:22 PM IST