राजनीति: तेज विकास के लिए हरियाणा वित्त आयोग ने 429 करोड़ रुपए जारी किए नायब सिंह सैनी

तेज विकास के लिए हरियाणा वित्त आयोग ने 429 करोड़ रुपए जारी किए  नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य वित्त आयोग ने 429 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने यहां राज्य स्तरीय पंचायत सम्मान कार्यक्रम में यह बात कही।

पंचकूला (हरियाणा), 12 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य वित्त आयोग ने 429 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने यहां राज्य स्तरीय पंचायत सम्मान कार्यक्रम में यह बात कही।

कार्यक्रम के बाद सीएम सैनी ने बताया कि गांवों के विकास के लिए 900 करोड़ रुपए और शहरी विकास के लिए 900 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। आज राज्य वित्त आयोग ने 429 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

उन्होंने आगे बताया, "हमारी सोच है कि गांवों के विकास के लिए सरपंच तेज गति से काम करें। सरपंचों के मानदेय में डेढ़ गुना बढ़ोतरी की गई है।"

विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष को काम दिखाई नहीं दे रहा। वह अपनी सरकार के कार्यकाल को लेकर पूछने वाले सवालों पर प्लेकार्ड उठाकर घूम रहे हैं। कांग्रेस को अपनी सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र लाना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कांग्रेस में सिर्फ बापू-बेटा ही रह गए हैं। अब पार्टी कमजोर हो गई है। कांग्रेस के समय भूपेंद्र हुड्डा 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। उस समय बुढ़ापा पेंशन के लिए बुजुर्गों को कई चक्कर काटने पड़ते थे। कांग्रेस ने जाते-जाते 2014 में वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया था, लेकिन उसका भुगतान हमने किया। भाजपा सरकार में दो लाख 32 हजार बुजुर्गों की पेंशन बनकर पोर्टल के माध्यम से ही उनके घर में पहुंची।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कानून-व्यवस्था को पुख्ता करें। इसके अलावा शंभू बॉर्डर को खोलने की सूचना मुझे कुछ देर पहले ही मिली है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था को देखना भी हमारा कर्तव्य है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story