राजनीति: इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल एमडीएमके श्रीलंका से कच्चातिवु द्वीप वापस लेने के पक्ष में, बनाया चुनावी मुद्दा
चेन्नई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल एमडीएमके के वरिष्ठ नेता वाइको ने कहा है कि पार्टी श्रीलंका से कच्चातिवु द्वीप को वापस लेने के पक्ष में है।
वरिष्ठ नेता ने रविवार को तिरुचि में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह चाहते हैं कि द्वीप तमिलनाडु को वापस दे दिया जाए। उनकी पार्टी के घोषणापत्र, '24 अधिकारों के लिए नारे' में कच्चातिवु द्वीप की पुनः प्राप्ति के लिए वकालत की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर 1974 में द्वीप को श्रीलंका को सौंपने का आरोप लगाया था। इसके बाद कच्चातिवु मुद्दा फिर से सामने आया। उन्होंने द्वीप विवाद पर द्रमुक और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि तमिलनाडु के सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है।
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी एमडीएमके ने अक्सर कहा है कि कांग्रेस ने बार-बार तमिलनाडु को 'धोखा' दिया है।
वाइको ने शनिवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा था कि उनकी पार्टी कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बंद करने के पक्ष में है। एमडीएमके चाहती है कि नई शिक्षा नीति को भी खत्म किया जाए।
वाइको ने कहा कि अगर उनका गठबंधन केंद्र में सत्ता संभालता है, तो उनकी पार्टी राज्य को अधिक शक्तियां प्रदान करने के लिए संवैधानिक संशोधनों पर जोर देगी। वह अनुच्छेद 361 को निरस्त करने के पक्ष में हैं, जो राज्यपालों को अधिक शक्तियां देता है।
अगर उनका गठबंधन केंद्र की सत्ता में आया तो वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद्द करने पर जोर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सभी टोल प्लाजा हटाने के पक्ष में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2024 7:32 PM IST