साउथर्न सिनेमा: कमल हासन ने ‘शांति के सम्मान में’ पत्र लिखकर सेना, देशवासियों को बताया ‘गौरव’

कमल हासन ने ‘शांति के सम्मान में’ पत्र लिखकर सेना, देशवासियों को बताया ‘गौरव’
अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर देश के नाम एक पत्र शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के लिए देश की सेना की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों के योगदान की भी प्रशंसा की।

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर देश के नाम एक पत्र शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के लिए देश की सेना की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों के योगदान की भी प्रशंसा की।

कमल हसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर “शांति के सम्मान में, साहस की स्मृति में” नाम का पत्र शेयर किया।

देश की सेना के लिए उन्होंने लिखा, “धीरे-धीरे बंदूकों की आवाजें शांत होती जाएंगी और शांति कायम होती जाएगी। आइए, हम इस अवसर पर उन लोगों को सम्मानित करें जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी ताकि सब शांति के साथ सुरक्षित रह सकें। मैं अपने बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं, जो तिरंगे को हाथ में लिए कर्तव्य के प्रति दिल से समर्पित और खतरे के सामने अडिग होकर खड़े रहे। आप भारत का गौरव हैं। आपकी सतर्कता, बहादुरी और रक्षा करने के लिए हम आपको सलाम करते हैं।”

इसके अलावा, हासन ने पड़ोसी देश से सटे भारत के राज्यों के निवासियों समेत पूरे देश की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, “भारत के लोगों के लिए, खास तौर पर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के हमारे भाइयों के लिए, आपकी दृढ़ता असाधारण रही है। आप मजबूती से डटे रहे। आपके साथ, राष्ट्र और भी गौरवान्वित हुआ। कठिन समय में हमने भारत की एकता की सबसे बड़ी ताकत देखी है। राज्यों, भाषाओं और विचारधाराओं से परे, हम एकजुट हुए और मजबूत होकर सामने आए।”

भारत सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं भारत सरकार की दृढ़ प्रतिक्रिया के लिए सराहना करता हूं, जिसने विश्व को एक स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंक के सामने नहीं झुकेगा।”

कमल हासन ने यह भी बताया कि अब आगे क्या करने की जरूरत है। उन्होंने पत्र में लिखा, “जीत के बाद अब सतर्कता की जरूरत है। एक मजबूत राष्ट्र एक विचारशील राष्ट्र होता है। यह विजयोन्माद का समय नहीं है, बल्कि चिंतन का समय है। यह सीखने, मजबूत होने और पुनर्निर्माण का और एक मजबूत भारत की सेवा का समय है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story