लखनऊ गोमती तट पर पहुंचेंगे सीएम योगी, उत्तराखंड महोत्सव की बढ़ेगी रौनक
लखनऊ, 16 नवंबर (आईएएनएस)। राजधानी लखनऊ में गोमती तट के किनारे चल रहा 10वां उत्तराखंड महोत्सव उत्तराखंड की वास्तविक संस्कृति, रंगों और स्वाद के जरिए सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। 9 से 18 नवंबर तक आयोजित इस महोत्सव में प्रतिदिन भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।
इसी क्रम में, रविवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में और वृद्धि की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव देवभूमि की लोक परंपराओं, संगीत, नृत्य और पहाड़ी व्यंजनों के माध्यम से इस आयोजन को सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में बदल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर आयोजकों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। ऐसे में, देवभूमि की लोक संस्कृति से जुड़े इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाग लेने से लखनऊ में रह रहे उत्तराखंड के लोग बेहद उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि उनके शामिल होने से न सिर्फ कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।
महोत्सव में छोलिया नृत्य दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना हुआ है। ढोल-दमाऊं की धुन पर रणबांकुरों की वीर मुद्रा महोत्सव परिसर में ऊर्जा भर देती है। वहीं झंगोरे की खीर, गहत की दाल, मंडुवे की रोटी और पहाड़ी पकवानों का स्वाद लोगों को उत्तराखंड की असली संस्कृति का अहसास करा रहा है।
वहीं, सीएम योगी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में वीरांगना उदा देवी के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा के अनावरण और स्वाभिमान समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '' देश के प्रथम स्वतंत्रता समर की अमर सेनानी, शहीद वीरांगना ऊदा देवी हमें याद दिलाती हैं कि नारी शक्ति कितनी सामर्थ्यवान है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आज लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा के अनावरण एवं स्वाभिमान समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। नारी शक्ति का सम्मान, वंचित वर्ग का उत्थान, डबल इंजन सरकार का ध्येय है। वीरांगना ऊदा देवी की पावन स्मृतियों को नमन।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2025 3:02 PM IST












