मध्य प्रदेश बुरहानपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
बुरहानपुर, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इस मेले में अन्य प्रदेशों की प्रमुख कंपनियां भी शामिल हुईं, जिन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
मेले में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सभी कॉलेजों में रोजगार मेले आयोजित कराने की पहल से उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे आयोजन बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं।
जिला रोजगार अधिकारी पीएल पुवारे ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुसार इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले में आए लगभग सभी युवाओं ने विभिन्न कंपनियों के साथ इंटरव्यू देकर रोजगार के अवसर प्राप्त किए हैं। इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों को बुलाकर युवाओं का साक्षात्कार कराया गया। इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।
रोजगार मेले में आए छात्र विवेक कानू ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि इस मेले में पुणे और गुजरात से टाटा मोटर्स कंपनी हायरिंग के लिए आई है और मैंने इंटरव्यू दिया है। रोजगार मेले में जो युवा आए हैं, कंपनियां उनकी योग्यता के आधार पर साक्षात्कार कर रही हैं। रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को बहुत धन्यवाद देता हूं, जिसकी वजह से मुझे नौकरी मिल पाई है। इस रोजगार मेले में आईटीआई करने वाले प्रतिभावान अभ्यर्थियों को नौकरी दी जा रही है।
वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज शाहपुर की छात्रा पूर्वशी खांडे ने बताया कि यहां पर युवाओं को रोजगार के मौके दिए जा रहे हैं, और मैंने भी पंजीकरण कराया है। नौकरी मिल जाने के बाद मैं परिवार का सहारा बनूंगी। मैं मुझे एक अवसर दिए जाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त करती हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2025 7:25 PM IST












