मध्य प्रदेश में किसान कांग्रेस को गांव-गांव में करें मजबूत धर्मेंद्र चौहान

मध्य प्रदेश में किसान कांग्रेस को गांव-गांव में करें मजबूत धर्मेंद्र चौहान
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किसानों के बीच पहुंचने के लिए किसान कांग्रेस की इकाइयों को मजबूत बनाने की रणनीति का काम तेज कर दिया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने गांव-गांव में इकाई को मजबूत बनाने के लिए जिला और पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं।

भोपाल, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किसानों के बीच पहुंचने के लिए किसान कांग्रेस की इकाइयों को मजबूत बनाने की रणनीति का काम तेज कर दिया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने गांव-गांव में इकाई को मजबूत बनाने के लिए जिला और पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसान कांग्रेस हमारे संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है। किसान वर्तमान में बीज, नकली दवाई इत्यादि से परेशान हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं है। अगले साल मार्च में विधानसभा का घेराव किसानों के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रदेश की 75 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है, इसलिए इस संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर से पंचायत स्तर तक किया जाए। प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।

किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने बैठक में जिलाध्यक्षों से कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तरीय यूनिटों को और अधिक सक्रिय तथा परिणाममुखी बनाकर पंचायत स्तर तक जाएं, ताकि किसान कांग्रेस की पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और मजबूत हो। उन्होंने किसान की समस्याओं का जिक्र करते हुए किसान कांग्रेस के पदाधिकारी से किसानों के बीच जाने पर जोर दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि किसान मुद्दों का संकलन कर गांव-गांव, गली-गली किसानों की समस्याओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर उन्हें आगामी रणनीति का आधार बनाया जाए। इसके साथ ही आरटीआई के प्रभावी उपयोग से कृषि संबंधी विभागों और योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें उजागर की जाएं तथा इन सूचनाओं को संगठनात्मक कार्ययोजना में शामिल किया जाए।

चौहान ने जिला अध्यक्षों से सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों के जरिए कांग्रेस की किसान-केंद्रित नीतियों और संदेशों को सीधे खेतों तक पहुंचाया जाए, ताकि जनसंपर्क अधिक प्रभावी तरीके से स्थापित हो सके।

उन्होंने अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि किसान दिल्ली में प्रस्तावित 14 दिसंबर के अखिल भारतीय अधिवेशन की तैयारी एवं उसमें किसान कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक का समापन आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए समन्वित प्रयास करने के संकल्प के साथ किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story