व्यापार: अप्रैल में महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और किआ की एसयूवी बिक्री में उछाल

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भारतीय बाजार में अप्रैल के दौरान एसयूवी की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है और महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और किआ मोटर्स जैसी ऑटोमेकर्स ने मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महीने के दौरान घरेलू बाजार में 52,330 एसयूवी बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी की स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी जैसे मॉडल बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
अगर निर्यात को जोड़ दिया जाए तो इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री महीने के दौरान 19 प्रतिशत बढ़कर 54,860 इकाई हो गई है।
इसके ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, "ये आंकड़े हमारे पोर्टफोलियो और ग्राहक पेशकशों की मजबूती को दर्शाते हैं। हमने पिछले साल की गति को आगे बढ़ाते हुए चालू वित्तीय वर्ष की शुरुआत मजबूती के साथ की।"
किआ इंडिया की घरेलू बिक्री अप्रैल 2025 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 23,623 यूनिट्स हो गई है, जो कि अप्रैल 2024 में 19,968 यूनिट्स थी।
किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट महीने के दौरान 8,068 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसके बाद मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस 6,135 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, एमपीवी कैरेंस की 5,259 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि हाल ही में पेश की गई साइरोस ने बिक्री में 4,000 यूनिट्स का योगदान दिया। हालांकि, प्रीमियम कार्निवल लिमोसिन की कुल मासिक बिक्री 161 यूनिट्स रही।
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं मार्केटिंग प्रमुख, हरदीप सिंह बरार ने इस वृद्धि का श्रेय सोनेट की सफलता और नए साइरोस के लिए सकारात्मक बाजार प्रतिक्रिया को दिया।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि अप्रैल में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई हो गई, जो इसकी मजबूत एसयूवी और मल्टी-यूटिलिटी वाहन लाइन-अप के कारण है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 24,833 इकाई रही, जबकि निर्यात में 2,491 इकाई का योगदान रहा।
टीकेएम ने कहा कि कंपनी हाल ही में पेश किए गए अर्बन क्रूजर हाइडर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से भी उत्साहित है, जो अब बेहतर सुरक्षा, आराम और सुविधा सुविधाओं से लैस है, जिससे ग्राहकों के बीच इसकी अपील और मजबूत हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2025 5:23 PM IST