बाजार: मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, ग्रांड विटारा सिग्मा के दाम बढ़ाये
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय स्विफट और ग्रांड विटारा सिग्मा मॉडलों के दाम क्रमशः 25 हजार और 19 हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा की।
कीमतों में बढ़ोतरी से पहले स्विफ्ट के विभिन्न संस्करणों की कीमत 5.99 लाख से 9.03 लाख रुपये के बीच थी। वहीं, ग्रांड विटारा के दाम 10.80 लाख से 20.09 लाख रुपये के बीच थे।
कंपनी की दोनों कारें काफी लोकप्रिय हैं। इस साल मार्च में स्विफ्ट की बिक्री 15,728 इकाई रही और यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच मॉडलों में शुमार रही।
कंपनी ने पिछले महीने 11,232 ग्रांड विटारा कारें बेचीं।
इससे पहले, इस साल जनवरी में लागत बढ़ने का हवाला देते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 9:27 PM IST