टेलीविजन: 'अनुपमा' में मेरा किरदार अहम, लेकिन स्क्रीन टाइमिंग कम मेहुल निसार

अनुपमा में मेरा किरदार अहम, लेकिन स्क्रीन टाइमिंग कम  मेहुल निसार
मेहुल निसार टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। फिलहाल, वह शो 'अनुपमा' में भावेश का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो में उनके किरदार को स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा नहीं दी गई है, जबकि उनका किरदार कहानी के लिए काफी अहम है।

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। मेहुल निसार टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। फिलहाल, वह शो 'अनुपमा' में भावेश का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो में उनके किरदार को स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा नहीं दी गई है, जबकि उनका किरदार कहानी के लिए काफी अहम है।

एक्टर ने कहा, '''अनुपमा' मेरे लिए घर जैसा है। जब भी क्रिएटिव टीम ने मुझसे संपर्क किया, मैं हमेशा 'अनुपमा' में वापस आया और हमेशा वापस आता रहूंगा। मैं भावेश का किरदार निभाकर बहुत खुश हूं, लेकिन मेरे किरदार को स्क्रीन टाइमिंग उतनी नहीं दी गई है, जितनी जरूरत है। मुझे पूरा यकीन है कि क्रिएटिव टीम इस ओर ध्यान देगी।"

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह पहले जैसा ही था। मैंने आठ महीने बाद रूपाली गांगुली के साथ शूटिंग की, लेकिन मुझे कोई फर्क महसूस नहीं हुआ। हम पहले की तरह ही सहज थे।"

को-स्टार रूपाली गांगुली संग बॉन्डिंग पर मेहुल ने कहा, "रूपाली और मेरे बीच बहुत खास रिश्ता है। शो की शुरुआत से ही मैं रूपाली को अपनी बहन मानता था। अपने 26 साल के करियर में मैंने कोई बहन या भाई नहीं बनाया, रूपाली को छोड़कर सभी मेरे दोस्त हैं। मेरी निजी जिंदगी में कोई सगी बहन नहीं है और मैं रूपाली को ही अपनी सगी बहन मानता हूं। पूरा ग्रुप एक साथ बैठकर सेट पर लंच करता है। यहीं पर सारी मस्ती, गपशप और मौज-मस्ती होती है।"

शो के एपिसोड के बारे में उन्होंने कहा: "इंडिया वापस आने के बाद, अनु अपने भाई भावेश के साथ रह रही है। कांता मां की मौत के बाद, भावेश भी बहुत अकेला हो गया है, इसलिए वह अनु के साथ रहने से बहुत खुश है। मेरे और अनु के बीच के सीन्स में शानदार केमिस्ट्री है और वे बहुत अच्छे लगते हैं।"

'अनुपमा' का निर्माण राजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है।

सीरियल में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना लीड रोल में हैं।

बता दें कि मेहुल निसार ने 1998 में टीवी शो 'हिप हिप हुर्रे' से अपना करियर शुरू किया था और तब से वह कई शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें 'कयामत की रात', 'माता की चौकी', 'पलकों की छांव में', 'जिया जले', 'तेरी लाडली मैं', 'कभी-कभी इत्तेफाक से', 'कैसी ये यारियां', 'यहां मैं घर-घर खेली', 'वो रहने वाली महलों की', 'हमारी बहू रजनीकांत' शामिल हैं।

इसके अलावा, वह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आ चुके हैं। यह फिल्म सन् 2000 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jun 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story