राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ में आज उद्योग को लेकर सकारात्मक माहौल वन मंत्री केदार कश्यप

रायपुर, 11 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तारीफ की।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग को लेकर लगातार सकारात्मक माहौल बन रहा है। आज की तारीख में प्रदेश के हर शख्स का रुझान उद्योग को लेकर बढ़ रहा है। इसका श्रेय निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में उद्योग को लेकर कई तरह के अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, जिसे लेकर उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
उन्होंने बस्तर में आयोजित होने जा रहे ‘इनवेस्टर मीट समिट’ के संबंध में कहा कि यह हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है कि इस तरह के समिट का आयोजन हमारे प्रदेश में होने जा रहा है। प्रदेश में उद्योग को समृद्ध करने की दिशा में इस तरह का आयोजन होता रहा है, ताकि लोग उद्योग को लेकर आकर्षित हों। इसके अलावा, इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि बस्तर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। लेकिन, अब यहां पर जिस तरह से इनवेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। यह हम सभी लोगों के लिए शुभ संकेत है। इसकी हम सभी को तारीफ करनी चाहिए।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में बस्तर को पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। इस दिशा में हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि नक्सलवाद प्रदेश के विकास के लिए बाधक है। ऐसी स्थिति में नक्सलवाद को अपने प्रदेश में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हमारी सरकार नक्सलवाद को लेकर कल भी सख्त थी, आज भी है और हमेशा रहेगी।
उन्होंने कहा कि बस्तर में अपार संभावनाएं हैं। अगर इस पर समय रहते ध्यान दिया जाए, तो निश्चित तौर पर यहां के लोगों के लिए बहुत लाभ मिल सकता है। कांग्रेस के विस्तार के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी इस पार्टी में सिर-फुटौव्वल की स्थिति बनी हुई है। सभी लोग एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं। सभी लोग सिर्फ अपना देख रहे हैं। किसी को भी अपने संगठन के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 3:06 PM IST