राजनीति: देश विकसित तभी होगा, जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा संजय निषाद

लखनऊ, 14 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया की सीएम योगी प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि भारत एक ‘विकसित राष्ट्र’ तभी बनेगा, जब उत्तर प्रदेश ‘विकसित’ होगा और इस दिशा में सीएम योगी की तरफ से किया जा रहा कार्य सराहनीय है।
विपक्ष की आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि उनका काम आलोचना करना है, करने दीजिए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम प्रदेश की जनता के हित के लिए कल भी तत्पर थे और आगे भी रहेंगे। विपक्षी की आलोचनाएं हमारे हौसलों को किसी भी स्थिति में पस्त करने वाली नहीं हैं।
इसके अलावा, उन्होंने 24 घंटे सदन चलाने पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि हमने ऐसा करके यह साबित कर दिया कि हमारी सरकार प्रदेश की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। स्थिति चाहे कैसी भी क्यों न आ जाए, हमारी सरकार सूबे की जनता को किसी भी कीमत पर अकेला नहीं छोड़ सकती है।
साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार इस बात को भलीभांति जानती है कि पहले यहां की स्थिति कैसी थी और आज कैसी है। आज की तारीख में लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था को लेकर मजबूत हुआ है। आज किसी भी आपराधिक कृत्य में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पलक झपकते ही हमारी पुलिस कार्रवाई करती है। लेकिन, पहले ऐसा नहीं था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में योगी सरकार ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पेश किया, जिस पर 13-14 अगस्त को 24 घंटे की विशेष चर्चा हुई। सत्र में बाढ़, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे जैसे मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। छह अध्यादेश, जैसे श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास और जीएसटी संशोधन, सदन में पेश किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से रचनात्मक चर्चा की अपील की, ताकि जनहित और विकास के लक्ष्य पूरे हों।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 12:19 PM IST