विज्ञान/प्रौद्योगिकी: भारत में मुंबई 30 वर्ष से कम आयु के सबसे ज्यादा युवा उद्यमियों का शीर्ष शहर रिपोर्ट

भारत में मुंबई 30 वर्ष से कम आयु के सबसे ज्यादा युवा उद्यमियों का शीर्ष शहर  रिपोर्ट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गुरुवार को जारी 'एवेंडस वेल्थ - हुरुन इंडिया अंडर30 लिस्ट 2025' में 15 उद्यमियों के साथ युवा उद्यमशीलता प्रतिभाओं के लिए भारत का शीर्ष शहर बन कर उभरा है।

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गुरुवार को जारी 'एवेंडस वेल्थ - हुरुन इंडिया अंडर30 लिस्ट 2025' में 15 उद्यमियों के साथ युवा उद्यमशीलता प्रतिभाओं के लिए भारत का शीर्ष शहर बन कर उभरा है।

यह रिपोर्ट 30 वर्ष से कम आयु के भारत के 79 सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स का सम्मान करती है, जो टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, हेल्थकेयर आदि जैसे सेक्टर में भविष्य को आकार दे रहे हैं।

यह लिस्ट 'उथ सीरीज' के पहले एडिशन का हिस्सा है, जो एवेंडस वेल्थ और हुरुन इंडिया की एक संयुक्त पहल है।

इन महत्वूपर्ण नामों में मुंबई स्थित जेप्टो के 22 वर्षीय को-फाउंडर कैवल्य वोहरा भी शामिल हैं। वह इस लिस्ट में सबसे युवा उद्यमी हैं और भारत के उभरते क्विक-कॉमर्स सेक्टर के प्रतीक हैं।

इस उपलब्धि को हासिल करने वाली एक दूसरी युवा 28 वर्षीय देविका घोलप हैं, जो इस लिस्ट में सबसे युवा महिला हैं। वह ऑप्ट्रास्कैन में अपने काम के माध्यम से डिजिटल पैथोलॉजी में प्रगति का नेतृत्व कर रही हैं।

प्रदर्शित उद्यमियों की औसत आयु 28 वर्ष है, जो दर्शाता है कि भारत के यंग लीडर्स कितनी जल्दी प्रभावशाली पदों पर आसीन हो रहे हैं।

उनमें से अधिकांश 79 में से 66 पहली पीढ़ी के संस्थापक हैं, जो देश के व्यावसायिक परिदृश्य में स्व-निर्मित सफलता के एक नए युग को दर्शाते हैं।

ये उद्यमी न केवल सफल कंपनियां बना रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर प्रभाव भी डाल रहे हैं।

ये उद्यमी मिलकर 64,000 से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं और 5.2 बिलियन डॉलर से अधिक की इक्विटी फंडिंग जुटा चुके हैं।

सबसे लोकप्रिय सेक्टर सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सर्विस हैं, इसके बाद कंज्यूमर गुड्स और फाइनेंशियल सर्विसेज हैं।

लिस्ट के अनुसार, सर्विस-लेड कंपनियां प्रमुख हैं, जो प्रदर्शित व्यवसायों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाती हैं।

एवेंडस वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ अपूर्व साहिजवानी के अनुसार, आज के युवा उद्यमी न केवल व्यवसायों का तेजी से विस्तार कर रहे हैं, बल्कि पहले ही दिन से वैश्विक स्तर की सोच भी रखते हैं।

उनका कहना है कि यूथ सीरीज भारत के अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स की यात्रा को समझने और उनका समर्थन करने का एक तरीका है।

हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अंडर30 लिस्ट आज के युवा भारतीय उद्यमियों की मैच्योरिटी, मजबूती और महत्वाकांक्षा का प्रमाण है।

रहमान ने कहा, "उनकी सफलता दर्शाती है कि इनोवेशन अब विरासत से बंधा नहीं है - यह साहसिक विचारों और निर्माण के दृढ़ संकल्प से प्रेरित है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story