मुर्शिदाबाद में मस्जिद निर्माण को लेकर बयानबाजी गलत मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
बरेली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर को बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का प्रस्ताव देने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। वह इस बयान से सांप्रदायिक फूट डालने की अपनी बेशर्म कोशिशों के लिए इस्लामिक विद्वानों समेत हर तरफ से आलोचना झेल रहे हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सार्वजनिक रूप से भड़काऊ शपथ लेने के लिए टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर की आलोचना की और उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए ध्रुवीकरण करने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी।
हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद का 'शिलान्यास (नींव रखने का समारोह)' करने का वादा किया था। इस दिन अयोध्या में बाबरी ढांचा को गिराया गया था, जबकि कानून और व्यवस्था के प्रभाव पर राजभवन द्वारा उठाई गई चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया गया था।
हालांकि, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने के हुमायूं कबीर के विवादित वादे की वजह से उन्हें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का गुस्सा झेलना पड़ा और बाद में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आईएएनएस से बातचीत में राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्य में हुमायूं कबीर के दंगा भड़काने वाले प्रयासों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हुमायूं मुर्शिदाबाद को अयोध्या बनाना चाहते हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि वे कानून की हद से बाहर न जाएं। हालांकि संविधान उन्हें मस्जिद बनाने की इजाजत देता है, लेकिन उन्हें कानून के तय दायरे में रहकर ऐसा करना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें भड़काऊ भाषण और माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कथित कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है, तो धर्म और सांप्रदायिक पहचान को लेकर लोगों के बीच मतभेद और गहरी जड़ें जमा लेंगे, जिससे राज्य और देश में समुदायों के बीच लंबे समय तक बंटवारा हो सकता है।
मौलवी ने नेता की बातों पर चिंता जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का पहले से ही गरम माहौल और ज्यादा विस्फोटक हो जाएगा और मौकापरस्त लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए इसे और बढ़ाएंगे।
उन्होंने एक लाइन की सलाह में कहा कि मस्जिद बनाओ लेकिन उसका नाम बाबरी के नाम पर मत रखो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2025 8:01 PM IST












