Mumbai News: अनधिकृत इमारत ढहने के मामले में वीवीएमसी सहायक आयुक्त गिरफ्तार, इमारत हादसे में हुई थी 17 लोगों की मौत

अनधिकृत इमारत ढहने के मामले में वीवीएमसी सहायक आयुक्त गिरफ्तार, इमारत हादसे में हुई थी 17 लोगों की मौत
  • विरार पूर्व के विजयनगर इलाके में तीन महीने पहले गिरा अनधिकृत 4 मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट
  • हादसे में 17 निवासियों की मौत हो गई थी

Mumbai News. विरार पूर्व के विजयनगर इलाके में तीन महीने पहले गिरे अनधिकृत 4 मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट मामले में पुलिस की अपराध शाखा ने वसई-विरार महानगर पालिका (वीवीएमसी) के प्रभाग (सी) में सहायक आयुक्त गिल्सन गोन्साल्विस को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस इमारत हादसे में 17 निवासियों की मौत हो गई थी। अपराध शाखा ने गोन्साल्विस को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 10 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि सहायक आयुक्त गोन्साल्विस ने इमारत की खराब स्थिति को देखते हुए मई 2025 में नोटिस जारी की थी। इसके बावजूद इमारत को खाली नहीं कराया गया और न ही बिल्डर के खिलाफ एमआरटीपी अधिनियम के तहत कोई कार्रवाई की गई। इसी लापरवाही के आधार पर पुलिस ने गोन्साल्विस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। रमाबाई अपार्टमेंट में करीब 50 फ्लैट थे। निर्माण के कुछ साल में ही इमारत जर्जर हो गई थी। बिल्डर पर आरोप है कि उसने फ्लैट खरीदारों को इमारत को वैध बताकर गुमराह किया था। इसी आधार पर पुलिस ने पहले ही बिल्डर नितल साने और जमीन मालिक समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज किया था। इनमें से चार को जमानत मिल चुकी है जबकि विकासक नितल साने अब भी जेल में है। इस मामले में पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-3 ने 4 हजार पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है।

Created On :   5 Dec 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story