Mumbai News: सहकारी संस्थाओं के चुनाव टाले गए, सरकार ने स्थानीय निकायों के चुनाव होने तक दी स्थगिति

सहकारी संस्थाओं के चुनाव टाले गए, सरकार ने स्थानीय निकायों के चुनाव होने तक दी स्थगिति
  • सरकार ने स्थानीय निकायों के चुनाव होने तक दी स्थगिति
  • सहकारी संस्थाओं के चुनाव टाले गए

Mumbai News. प्रदेश सरकार ने स्थानीय निकाय के चुनावों के कारण सहकारी संस्थाओं के चुनावों को टालने का फैसला लिया है। इससे सहकारी गृहनिर्माण संस्था को छोड़कर बाकी सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव स्थानीय निकायों के चुनाव पूरा होने तक स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सरकार का कहना है कि राज्य में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू है। महानगर पालिका और बाकी स्थानीय निकायों के चुनाव भी होने हैं। इन स्थानीय निकायों के चुनावों में संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की तैनाती की जाती है। इस कारण सहकारी संस्थाओं के चुनाव के लिए आवश्यक मानव संसाधन, पुलिस बंदोबस्त और मतदान केंद्र की उपलब्धता को लेकर मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इसलिए स्थानीय निकायों के चुनाव पूरे होने तक सहकारी संस्थाओं के चुनाव को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। राज्य में सहकारी संस्थाओं के चुनाव प्रक्रिया महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 के प्रावधानों के तहत राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण के माध्यम पूरी की जाती है।

इन जगहों के चुनाव होंगे

सरकार ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव टालने के आदेश में कुछ छूट भी दिया है। इसके तहत जिन सहकारी संस्थाओं के चुनाव के लिए हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया होगा। वहां पर सहकारी संस्थाओं के चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन सहकारी संस्थाओं के चेयरमैन अथवा अन्य पदाधिकारियों के इस्तीफे अथवा मृत्यु के कारण पद रिक्त हुए हैं, ऐसे जगहों पर भी चुनाव होंगे। सी और डी वर्ग के सहकारी संस्थाओं के चुनाव प्रक्रिया भी पूरी होगी।

Created On :   5 Dec 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story