- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई की हवा हुई अनहेल्दी, साफ मौसम...
Mumbai News: मुंबई की हवा हुई अनहेल्दी, साफ मौसम के बावजूद एक्यूआई 183 - प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों में चिंता

- सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें
- सुहावना मौसम पर बढ़ता प्रदूषण
Mumbai News. शुक्रवार सुबह धूप के साथ हुई लेकिन आबोहवा की गुणवत्ता गिरकर ‘अनहेल्दी’ यानी मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। सुबह 8.30 बजे जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 183 दर्ज किया गया। जो स्वास्थ्य के लिहाज से चिंताजनक है। खासकर संवेदनशील समूहों के लिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप में दर्ज डेटा के मुताबिक पीएम2.5 का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम10 का स्तर 130 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है। ये दोनों ही स्वास्थ्य प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से काफी ज्यादा है। विशेषज्ञों के अनुसार सूक्ष्म कण फेफड़ों की गहराई तक पहुंचकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा व हृदय रोगियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। हालांकि अन्य प्रदूषक कार्बन मोनोऑक्साइड 266पीपीबी, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 16पीपीबी, ओजोन 14पीपीबी और सल्फर डाइऑक्साइड 7पीपीबी नियंत्रण में रहे। लेकिन बढ़े ‘पीएम’ का बढ़ा स्तर ही सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन पैदा करने के लिए पर्याप्त है।
सुहावना मौसम पर बढ़ता प्रदूषण
शहर में तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि नमी 54% और हवा की रफ्तार करीब 16 किमी प्रति घंटा थी। सप्ताहभर दिन का तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रहने और आसमान साफ रहने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छी धूप के बावजूद वाहनों का धुआं, निर्माण स्थलों से निकली धूल और मौसम के कारण प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें
डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि लोग सुबह और देर शाम अधिक समय तक बाहर रहने से बचें। यदि किसी को खांसी, गले में जलन या सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें। घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का उपयोग पहनना फायदेमंद रहेगा। पर्यावरण समूहों ने प्रशासन से सड़कों पर धूल नियंत्रण, निर्माण गतिविधियों की सख्त निगरानी और वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण की मांग की है।
Created On :   5 Dec 2025 8:46 PM IST












