दिल्ली में 'प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध' सबकी साझीदारी से ही होगा सफल सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में जीएमआर ग्रुप और पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक पूरे सड़क खंड के सौंदर्यीकरण, रखरखाव, सफाई एवं हरियाली के व्यापक कार्यों के लिए किया गया है।
इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अन्य कंपनियों के सीएसआर फंड से दिल्ली की सड़कें और भी सुधारी जाएंगी। उनका यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। यह लड़ाई सरकार के साथ-साथ दिल्ली के प्रत्येक नागरिक की भी है।
इस साझेदारी के तहत जीएमआर सड़क खंड का मेंटेनेंस, जेट क्लीनिंग, ड्रिप सिंचाई, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य करेगा। इस परियोजना पर लगभग 6 करोड़ रुपए का व्यय जीएमआर द्वारा अपने सीएसआर के अंतर्गत किया जाएगा। सीएम गुप्ता ने कहा कि सरकार प्रदूषण के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रही है। अब बड़ी कंपनियों को भी ‘प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध’ में भागीदार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीएमआर के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया गया। इस करार के तहत आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक का पूरा मार्ग जीएमआर को सौंदर्यीकरण, मेंटेनेंस, जेट क्लीनिंग और वृक्षारोपण के लिए सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार विभिन्न कंपनियों के सहयोग से राजधानी के प्रमुख सड़कों और फ्लाईओवरों को सीएसआर फंड के माध्यम से पुनर्विकसित और सौंदर्यीकरण का कार्य करने जा रही है। इन सड़कों में मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, पंचशील क्लब फ्लाईओवर, आईआईटी फ्लाईओवर, पंजाबी बाग फ्लाईओवर, अरविंदो मार्ग, मुनिरका फ्लाईओवर, नेताजी सुभाष पैलेस फ्लाईओवर, ओबेरॉय–लोदी रोड फ्लाईओवर, करमपुरा फ्लाईओवर आदि शामिल हैं।
सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से अपील की कि सभी को पर्यावरण रक्षक बनकर अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग कारपूलिंग करें, लकड़ी या कोयला न जलाएं, और बायोमास जलाने से बचें। दिल्ली तभी साफ-सुथरी और सुरक्षित रहेगी, जब इसके नागरिक इस लड़ाई में एकजुट होकर भाग लेंगे। सरकार प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी। इसके अतिरिक्त, वर्क-फ्रॉम-होम अपनाने की अपील की गई, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम किया जा सके।
उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार शनिवार को पूरे रिंग रोड की धुलाई करने जा रही है। यह अभियान सुबह 8 बजे शुरू होगा, जिसमें सड़क, फुटपाथ, और सेंट्रल वर्ज तो साफ किए ही जाएंगे, साथ ही पूरे रिंग रोड के दोनों तरफ के पेड़ों, झाड़ियों आदि की धुलाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान है। इससे पहले कभी भी पूरे रिंग रोड की एक साथ सफाई व धुलाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पूरे रिंग रोड को धूल से नियंत्रित करना और वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2025 8:35 PM IST












