छत्तीसगढ़ नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सरकार करेगी पुनर्वास में मदद
नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 25 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को 28 नक्सलियों ने बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी, नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुरिया और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 19 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल हैं।
सभी नक्सली लंबे समय से अबूझमाड़ डिवीजन में सक्रिय थे। इनमें से तीन ने हथियारों के साथ सरेंडर किया। हथियारों में एक एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल और एक थ्री-नॉट-थ्री गन शामिल है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि सरेंडर करने वालों में एक डिविजनल कमेटी मेंबर, छह एरिया कमेटी मेंबर, एक पार्टी प्रेसिडेंट कमेटी मेंबर, 14 पार्टी मेंबर और छह जनताना सरकार के सदस्य शामिल हैं। इन सभी 28 नक्सलियों पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आईजी ने कहा कि सुरक्षा बलों के माड़ इलाके में लगातार बढ़ते दबाव और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार हथियार डाल रहे हैं। अबूझमाड़ को नक्सलियों का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता था, लेकिन अब यह इलाका लगभग नक्सल मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है।
पिछले दो महीनों में अबूझमाड़ क्षेत्र से 400 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर रूपेश, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर राजू सलाम और कई अन्य बड़े इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। जो नक्सली अभी भी जंगल में हैं, उनसे भी अपील है कि वे मुख्यधारा में लौट आएं। सरकार उनकी हर तरह से मदद करेगी।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत तुरंत राहत राशि, रहने की व्यवस्था और रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2025 7:43 PM IST












