अपराध: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर 20 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद, 5 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को हैदराबाद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।
सीबीआई ने वी. चलपति राव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वो बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना वेश और स्थान बदल रहा था। आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी।
वह साल 2004 से लापता था। उसकी आरोपी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। उसने अपने लापता पति को मृत घोषित करने के लिए सिविल कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। आरोपी लगातार स्थान, संपर्क नंबर, पहचान बदल रहा था।
बताया जा रहा है कि साल 2007 में आरोपी ने अपना नाम बदलकर एम. विनीत कुमार रख लिया था। उसने एक महिला से शादी भी कर ली थी। सीबीआई को जानकारी मिली कि आरोपी अपनी पहली पत्नी से हुए बेटे के संपर्क में था। साल 2014 में वो सलेम से भोपाल पहुंचा, वहां उसने लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम किया। इसके बाद शातिर उत्तराखंड के रुद्रपुर में शिफ्ट होकर एक स्कूल में काम करने लगा।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद वो साल 2016 में रुद्रपुर से भी फरार हो गया और नाम बदलकर छिपता रहा। सीबीआई लगातार उसकी तलाश कर रही थी, आखिरकार चार अगस्त को उसे तमिलनाडु के नरसिंगनल्लूर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई अब उसे कोर्ट में पेश करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2024 8:24 PM IST