राष्ट्रीय: एनडीए संसदीय दल की बैठक किरेन रिजिजू बोले, 'उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा अधिकृत'

एनडीए संसदीय दल की बैठक  किरेन रिजिजू बोले, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा अधिकृत
नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर एनडीए संसदीय दल के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी।

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर एनडीए संसदीय दल के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी।

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। गुरुवार से नामांकन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर को वोटिंग और काउंटिंग होगी।

एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए किसी भी निर्णय का एनडीए सर्वसम्मति से समर्थन करेगा।

उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि वे एक एनजीओ के प्रेजेंटेशन को लेकर आए। कई बार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हो चुके हैं। वह महाराष्ट्र में चुनाव हार गए, इसलिए चुनाव आयोग की छवि को खराब करना चाहते हैं। उन्होंने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाया कि वह तय नहीं कर सकते हैं कि कौन भारतीय है? आज चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप चुनाव आयोग या सुप्रीम कोर्ट पर हमला कर रहे हैं तो सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी कर रहा है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों में संदेह बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पांच मुख्य बिंदु गिनाए और कहा कि भाजपा को कभी भी एंटी-इनकंबेंसी (विरोधी लहर) का सामना नहीं करना पड़ता। भाजपा को अप्रत्याशित और बड़ी जीत मिल जाती है। ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल बार-बार गलत साबित हो जाते हैं। मीडिया द्वारा तैयार किया गया माहौल और चुनाव कार्यक्रम को सोच-समझकर 'कोरियोग्राफ' करना भी इन पांच बिंदुओं में शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story