राजनीति: बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया नमन, बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बाबू जगजीवन राम की रविवार को 39वीं पुण्यतिथि है। 'दलितों के मसीहा' और हरित क्रांति के अग्रदूत माने जाने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि दी।
खड़गे ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "समाज के कमजोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के न्याय के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री, समता के महानायक, बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक न्याय और देश के कल्याण के लिए उनके द्वारा किया गया संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा।"
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर लिखा, "देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। शोषितों, वंचितों तथा कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए उनका जीवन पर्यंत संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा है।"
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, "महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कुशल प्रशासक एवं सामाजिक न्याय हेतु आजीवन संघर्षरत रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री, श्रद्धेय बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र की सेवा और समाज के शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण के लिए आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर सादर नमन। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और समतामूलक समाज के निर्माण हेतु समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
बता दें कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनका मानना था कि समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब हर वर्ग को बराबरी का हक और अवसर मिले।
उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें देश की राजनीति में ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया। बाबू जगजीवन राम ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी के बाद, उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। उप प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए। 1960 के दशक में बतौर खाद्य और कृषि मंत्री हरित क्रांति में अनमोल योगदान दिया, इसलिए उन्हें हरित क्रांति का अग्रदूत भी कहा जाने लगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2025 11:27 AM IST