- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पांडुरंग राज्य से संकटों को दूर...
Mumbai News: पांडुरंग राज्य से संकटों को दूर करने की शक्ति दें, सद्मार्ग पर चलने की बुद्धि दें - फडणवीस

- आषाढ़ एकादशी के अवसर पर श्री विठ्ठल-रुक्मिणी की शासकीय महापूजा
- शासकीय महापूजा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ की
Mumbai News. आषाढ़ एकादशी के अवसर पर श्री विठ्ठल-रुक्मिणी की शासकीय महापूजा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ की। रविवार अल सुबह पंढरपुर में पूजा करने के बाद कहा कि वारी की परंपरा लगातार बढ़ रही है और इस वर्ष वारी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पांडुरंग की पूजा करने का अवसर मिलना, यह सभी के जीवन का आनंद का क्षण है। अनेक वारकरी स्वेच्छा से पैदल चलकर आए हैं। वारी में प्रत्येक व्यक्ति दूसरों में पांडुरंग को देखता है, ऐसी परंपरा संसार में कहीं नहीं है। हरिनाम गूंज के साथ वारी में एक नई ऊर्जा मिलती है। फडणवीस ने कहा कि मैंने राज्य की प्रगति के साथ-साथ सभी संकटों को दूर करने और सभी को सद्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद भी विट्ठल-रुक्मिणी से मांगा। फडणवीस के हाथों पैदल चलने वाली स्वच्छता व सामाजिक विषयों पर जनजागृति करने वाली दिंडियों को 'श्री विठ्ठल निर्मल दिंडी' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा भी मौजूद रहीं।
Created On :   6 July 2025 9:32 PM IST