राष्ट्रीय: पीएम मोदी का संभल दौरा वेस्ट यूपी में बीजेपी के लिए हो सकता है गेम चेंजर

पीएम मोदी का संभल दौरा वेस्ट यूपी में बीजेपी के लिए हो सकता है गेम चेंजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 फरवरी को संभल दौरे पर जाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है।

लखनऊ, 14 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 फरवरी को संभल दौरे पर जाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है।

15 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिले में आ रहे हैं। संभल जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने कहा, ''2004 और 2009 में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने संभल का दौरा किया था।"

उन्होंने कहा,'' पार्टी पीएम मोदी के स्वागत की पूरी तैयारी कर चुकी है।''

बता दें कि पीएम मोदी हिंदू तीर्थ कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे।

संभल के एंकरा कंबोह इलाके में स्थित कल्कि धाम का नाम कल्कि के नाम पर रखा गया है। माना जाता है कि यह विष्णु का 10वां और अंतिम अवतार था जो 'कलयुग' को समाप्त करने के लिए प्रकट होगा।

देशभर से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

धाम के अध्यक्ष इसके पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था।

2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ने वाले कृष्णम बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

यह संयोग ही है कि प्रधानमंंत्री के रूप में इस यूपी जिले की यह उनकी पहली यात्रा है। इससे पहले साल 2020 में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशीला रखी थी। जिसके बाद वो पिछले महीने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने पहुंचे थे।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संभल बीजेपी के लिए काफी अहम हो जाता है। यहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी संख्या में है।

इस बार, बीजेपी की योजना इस क्षेत्र में 2019 के चुनावों में विपक्ष से हारी हुई सीटों को वापस लेने की है। बीजेपी 2019 में एसपी-बीएसपी गठबंधन के हाथों मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और संभल की सभी पांच सीटें हार गई थी।

संभल का प्रतिनिधित्व वर्तमान में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story