दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की किल्लत सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजधानी के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति ठप पड़ने के कगार पर है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने वर्तमान भाजपा नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा सरकार में दिल्ली के सरकारी अस्पताल ख़ुद बीमार हो गए हैं।”
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा की तथाकथित “चार इंजन वाली सरकार” ने कुछ ही महीनों में दिल्ली के सरकारी स्वास्थ्य तंत्र को बर्बाद कर दिया है। उनके अनुसार अस्पतालों में दवा, सर्जिकल उपकरण, ग्लव्स और अन्य जरूरी सामग्री की भारी कमी हो गई है।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर सरकारी अस्पतालों को कमजोर कर प्राइवेट अस्पतालों और स्वास्थ्य माफिया को फायदा पहुंचाने की नीति पर काम कर रही है। "आप" नेता ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब मीडिया के पत्रकार नियमित रूप से अस्पतालों का दौरा करते थे और कमियों को उजागर करते थे। लेकिन अब जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, तब से “मालूम होता है कि मीडिया ने स्वास्थ्य बीट को कवर करना ही बंद कर दिया है।”
उन्होंने भाजपा पर झूठ और भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया। भारद्वाज के अनुसार, “भाजपा सरकार हर रोज़ झूठ बोलती है, अपना काम नहीं करती, और पिछली सरकार पर आरोप लगाने में लगी रहती है।”
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने धार्मिक आयोजनों के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और "आप" विधायकों ने पहले ही एलजी से यमुना घाटों पर छठ पूजा की अनुमति मांगी थी, लेकिन उस समय भाजपा समर्थित अधिकारियों ने इसे रोक दिया। इसी तरह दुर्गा पूजा और रामलीला के कार्यक्रम रात 12 बजे तक कराने के प्रयास भी दिल्ली पुलिस ने पहले नकार दिए थे, जबकि अब, भाजपा की सरकार आते ही उन्हीं आयोजनों के लिए अनुमति दे दी गई है।
भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा नेताओं के "एक-एक झूठ और नौटंकी" को लगातार बेनकाब करती रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति तुरंत शुरू नहीं की गई, तो पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 6:43 PM IST