राष्ट्रीय: दिल्ली में इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी दुर्गा पूजा  वीरेंद्र सचदेवा
देश की राजधानी में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर दिल्ली दुर्गा पूजा समिति की रविवार को मीटिंग हुई। भाजपा कार्यालय में यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। देश की राजधानी में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर दिल्ली दुर्गा पूजा समिति की रविवार को मीटिंग हुई। भाजपा कार्यालय में यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में आज बंगाल दुर्गा पूजा समिति के साथ हमारी बैठक हुई है। दुर्गा पूजा का बहुत महत्व है और आने वाले समय में किस तरीके से आयोजन होंगे, दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पंडाल लगेंगे, उसको लेकर चर्चा की गई है। अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार है।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा आस्था का प्रतीक है। पश्चिम बंगाल से आए हुए सभी हिंदू भाई-बहन इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि दिल्ली में इस साल दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली में दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं, बल्कि भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग, जो दिल्ली में रह रहे हैं, वह इस बार धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे।

इस दौरान उन्होंने ममता दीदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बंगाल में अब हिंदुओं के त्योहार उस तरीके से नहीं मनाए जाते हैं, जिस तरीके से बंगाल में मनाए जाने चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story