अंतरराष्ट्रीय: ब्रिक्स को नवोदित बाजारों और विकासशील देशों की व्यापक मान्यता मिली है चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान विश्व में खतरा व चुनौती निरंतर उभर रही है। विकासशील देशों की एकता व प्रगति का अनुसरण करने, बाहरी दखलंदाजी का विरोध करने और संयुक्त रूप से सशक्तीकरण पूरा करने की समान अभिलाषा दिन ब दिन बढ़ रही है।
इसी कारण ब्रिक्स सहयोग तंत्र को नवोदित बाजारों और विकासशील देशों की व्यापक मान्यता मिली है, जो अंतरराष्ट्रीय मामले में एक सक्रिय, स्थिर और प्रगतिशील शक्ति बन गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस ने हाल ही में कहा कि युद्ध, हस्तक्षेप, जातीय नरसंहार तथा नस्लीय श्रेष्ठता वाली पुरानी उपनिवेश विश्व की जगह ब्रिक्स देशों के नेतृत्व वाली नयी दुनिया ले रही है।
इसके प्रति संबंधित सवाल के जवाब में माओ निंग ने कहा कि ब्रिक्स देश हमेशा बहुपक्षवाद की सुरक्षा में जुटे हुए हैं औऱ सक्रियता से वैश्विक आर्थिक शासन में भाग लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अधिक युक्तियुक्त और जायज़ दिशा में बढ़ाते हैं। ब्रिक्स सहयोग खुलेपन, समावेश और साझा जीत की वकालत करते हैं, जिसका उद्देश्य समान विकास और व्यापक समृद्धि पूरा करना है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी गहराता रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग विस्तृत करने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Feb 2024 5:09 PM IST