आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: अनु मलिक ने पीएम मोदी से मुलाकात का किया जिक्र, बताया क्यों हैं उनके फैन
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। अक्सर देखा गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी हस्ती या आम इंसान से मिलते हैं तो वह उनको कभी भूलते नहीं हैं। इसका प्रमाण खुद मशहूर संगीतकार अनु मलिक ने दिया है। दरअसल सोशल मीडिया एक्स पर मोदी स्टोरी नाम के हैंडल से अनु मलिक और प्रधानमंत्री मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सबके साथ शेयर किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो में अनु मलिक ने बताया, ''मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात साल 2004 में गांधी नगर में हुई थी। मैं यहां कर्णावती क्लब में शो करने आया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जब मैं गाना गा रहा था, तब लोगों ने कहा सीएम आ रहे हैं। यह सुनकर मैं और ज्यादा खुश हो गया। सीएम मेरे सामने बैठे हैं, मैं और भी खुश हो गया। मैं गाना गाते-गाते स्टेज छोड़कर नीचे चला गया, फिर मैंने उनके पैर छुए और उनके बगल में बैठा। मैंने उन्हें नमस्ते किया और बताया कि मैं अनु मलिक हूं। इस पर नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि मैं आपको जानता हूं।''
अनु मलिक ने आगे बताया कि पीएम मोदी से उनकी दूसरी मुलाकात मुंबई में सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन में हुई थी। उस दौरान उन्होंने 'पावर ऑफ आयुर्वेद, द पावर ऑफ नेचुरल मेडिसिन' पर शानदार स्पीच दी। उस वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि लोगों के लिए योग कितना जरूरी है, योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। उसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए "हम सब एक लाइन में लगे हुए थे। उन्होंने एक-एक करके हम सबसे हाथ मिलाया। उस वक्त मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी। मैंने पीएम मोदी को बताया कि मेरी आपसे कर्णावती क्लब में मुलाकात हुई थी"।
अनु मलिक तब हैरान रह गए कि जब पीएम ने कहा कि उन्हें याद है कि "आप गाते-गाते स्टेज से नीचे मुझसे मिलने आए थे"।
अनु मलिक ने कहा ये दो पल है जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। पीएम मोदी को प्यार करने वालों में से मैं भी एक हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2024 2:35 PM IST