राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक में ली जान

ग्रेटर नोएडा  कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक में ली जान
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने मंगलवार सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। गार्ड की हत्या अवैध संबंधों के शक में को गई। पुलिस ने हत्या की घटना का 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना में इस्तेमाल खून लगा डंडा, मृतक का मोबाइल फोन व जैकेट बरामद की है।

ग्रेटर नोएडा, 12 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने मंगलवार सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। गार्ड की हत्या अवैध संबंधों के शक में को गई। पुलिस ने हत्या की घटना का 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना में इस्तेमाल खून लगा डंडा, मृतक का मोबाइल फोन व जैकेट बरामद की है।

थाना बीटा-2 पुलिस ने हत्या के अभियुक्त धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। जान गंवाने वाला कृष्णपाल नवदुर्गा बिल्डकोन प्रा.लि. सेक्टर-36, ग्रेटर नोएडा में पिछले 5 माह से गार्ड का काम करता था। वह सेक्टर-36 में ही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में अस्थायी रूप से रहता था। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर भी बिल्डिंग के पास ही अस्थायी झुग्गी बनाकर रह रहे थे। इन्‍हीं झुग्गियों में धर्मेंद्र की साली भी रहती है, जिससे कृष्णपाल बात व हंसी मजाक किया करता था। धर्मेंद्र को शक हो गया कि उसकी साली का कृष्णपाल से नाजायज रिश्‍ता कायम हो गया है। उसने 11 मार्च की रात कृष्णपाल को बिल्डिंग से बाहर बुलाया। वह जैसे ही बाहर आया, डंडा लेकर खड़े धर्मेंद्र ने कृष्णपाल के सिर पर जोरदार वार किया। कृष्णपाल गिर गया, उसके बाद भी धर्मेंद्र ने कृष्णपाल के सिर पर डंडे से कई बार प्रहार किए, जिससे कृष्णपाल की मौत हो गई। इसके बाद धर्मेंद्र फरार हो गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 5:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story