राष्ट्रीय: बैतूल में फिर होगा दुर्गादास और रामू टेकाम में मुकाबला

बैतूल में फिर होगा दुर्गादास और रामू टेकाम में मुकाबला
मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट पर एक बार फिर मुकाबला भाजपा के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच होने वाला है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के जिन 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें बैतूल से रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया गया है।

बैतूल, 12 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट पर एक बार फिर मुकाबला भाजपा के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच होने वाला है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के जिन 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें बैतूल से रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया गया है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाया था। उस बार चुनाव में भी उनका मुकाबला दुर्गादास से था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो दुर्गादास ने रामू टेकाम को 3 लाख 60000 से ज्यादा वोटो के अंदर से हराया था। अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं। देखना होगा कि इसमें आखिर जीत किसकी होती है। बीते 8 चुनावों से यहां पर भाजपा के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं। कांग्रेस को आखरी बार 1991 में जीत मिली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story