समाज: ग्रेटर नोएडा में सालों बाद मालिकाना हक मिलने से फ्लैट खरीदारों में खुशी
ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में सीनियर सिटीजन सोसाइटी और सेक्टर ऑमिक्रॉन 3 स्थित मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी में फ्लैट खरीदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। फ्लैट खरीदारों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ, आईडीसी मनोज कुमार सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और सोसाइटी के प्रतिनिधियों की वजह से यह मौका आया है।
सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 845 खरीदारों का कहना है कि 25 साल पहले फ्लैट तो खरीद लिया, लेकिन रजिस्ट्री न होने की वजह से मालिकाना हक नहीं ले पा रहे थे।
यही स्थिति सेक्टर ऑमिक्रॉन 3 स्थित मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी की भी थी। शुक्रवार को लगभग 800 फ्लैट खरीदारों के भी चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रयासों से न सिर्फ सीनियर सिटीजन सोसाइटी, बल्कि मिग्सन अल्टिमो जैसे कई प्रोजेक्टों के फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है।
इससे ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट खरीदारों को अपना मालिकाना हक मिल सकेगा। इस पहल से फ्लैट खरीदारों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। सीनियर सिटीजन सोसाइटी और मिग्सन अल्टिमो के कई फ्लैट खरीदारों से शुक्रवार को बातचीत की गई।
सीनियर सिटीजन सोसाइटी के निवासी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मैंने 21 साल पहले घर खरीदा था। अब तक रजिस्ट्री अटकी हुई थी। शुक्रवार को यह मौका आया है। मेरे फ्लैट की अब रजिस्ट्री हो रही है। मेरे लिए आज का दिन जिंदगी में सबसे बड़ा दिन है। इसके लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
डॉ. कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि मैंने 2001 में फ्लैट खरीदा था तभी से रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहा था। मेरे फ्लैट की अब रजिस्ट्री हो रही है।
मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी की निवासी मोनिका राय ने कहा कि सोसाइटी की पहली रजिस्ट्री मेरे नाम पर हुई है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। दो साल से फ्लैट में रह रहे थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से लगता ही नहीं था कि ये अपना फ्लैट है।
रेणुका चौधरी ने भी कहा कि मैं यहां तीन साल से रह रही हूं, लेकिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही थी। डर लगा रहता था। सीएम योगी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन व सीईओ की वजह से हमारे फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 8:32 PM IST