राष्ट्रीय: रायपुर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चों का होगा स्वर्णप्राशन

रायपुर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चों का होगा स्वर्णप्राशन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मंगलवार 19 मार्च को बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। बताया गया है कि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है।

रायपुर, 18 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मंगलवार 19 मार्च को बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। बताया गया है कि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है।

चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में स्वर्णप्राश का सेवन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्‍वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है। शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन हर महीने की पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है।

इस साल 19 मार्च के साथ ही अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 16 अप्रैल, 13 मई,10 जून, 8 जुलाई, 3 अगस्त, 30 अगस्त, 26 सितंबर, 24 अक्टूबर, 20 नवंबर और 18 दिसंबर को भी स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2024 6:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story