राष्ट्रीय: शिवगंगा हिरासत में मौत मामला सीबीआई ने शुरू की जांच, आरोपियों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

चेन्नई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी।
सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया, "जांच एजेंसी ने 12 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के पुलिसकर्मियों के खिलाफ अजीत कुमार की कथित हिरासत में मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है, जो एक मंदिर में मंदिर रक्षक के रूप में तैनात थे।"
तमिलनाडु में अजित कुमार की मौत पर हंगामे के बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। शुरुआत में शिवगंगा जिले के थिरुप्पुवनम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। राज्य सरकार ने आगे की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया था।
फिलहाल सीबीआई ने भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच अपने हाथ में ले ली है।
यह कदम मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच के निर्देश के बाद आया है, जिसमें सीबीआई को जांच संभालने और 20 अगस्त तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया था। 8 जुलाई को मदुरै बेंच ने सीबीआई को अजित कुमार मामले में जांच के लिए एक टीम नियुक्त करने को कहा था। अदालत ने जांच अधिकारी (आईओ) को 20 अगस्त तक जांच पूरी करके संबंधित अदालत को अंतिम रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
शिवगंगा जिले में पुलिस ने मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड अजित कुमार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि कथित तौर पर मंदिर के पास एक खड़ी कार में चोरी हुई थी। इस केस में एक मौखिक शिकायत की जांच पर अजित कुमार को पुलिस ने पकड़ा था।
29 जून को अजित कुमार मृत पाया गया। आरोप है कि पुलिस टीम ने हिरासत के दौरान अजित कुमार को टॉर्चर किया था, जिससे कथित तौर पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 July 2025 3:16 PM IST