Mumbai Thane News: नवी मुंबई एयरपोर्ट से सितंबर से वाणिज्यिक उड़ानें हो सकती है शुरू

नवी मुंबई एयरपोर्ट से सितंबर से वाणिज्यिक उड़ानें हो सकती है शुरू
  • हवाई अड्डे का 94 प्रतिशत काम हुआ पूरा
  • मुख्यमंत्री ने कार्यों की समीक्षा की

Mumbai Thane News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के कामों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 94 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने के लिए 30 सितंबर का लक्ष्य रखा गया है। फडणवीस ने कहा कि यह देश का सबसे आधुनिक और पूर्णतः सुसज्जित हवाई अड्डा होगा। यहां के प्राधिकारियों को सामान प्राप्ति प्रणाली को विश्व में सबसे तेज बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वन मंत्री गणेश नाइक के साथ दिन में एनएमआईए परियोजना का निरीक्षण किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने रनवे से लेकर टर्मिनल भवन तक के काम की प्रगति पर एक विस्तृत प्रस्तुति देखी और उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की। लगभग 94 प्रतिशत जमीनी काम पूरा हो चुका है। हवाई पट्टी पूरी तरह से तैयार है और टर्मिनल भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है, आंतरिक कार्य अभी चल रहा है। बाहरी अग्रभाग और बाहरी छत का काम तेजी से पूरा करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए अन्य जरूरी लाइसेंस पूरे हो चुके हैं और व्यावसायिक लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। हमें उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय लेना है, इसलिए हमने 30 सितंबर का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री ने बताईं विशेषताएं

- यात्रियों का सामान संभालने की प्रणाली सबसे कुशल, बारकोड को 360 डिग्री स्कैनिंग प्रणाली द्वारा पढ़ा जा सकेगा

- समान दावा प्रणाली पूरे विश्व में सबसे तेज बनाई जा रही

- दो रनवे के साथ हाई अड्डा तैयार होने के बाद इसकी क्षमता सालाना नौ करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी

- मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई गुना बड़ा और देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा होगा

Created On :   12 July 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story