- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मातोश्री के ऊपर मंडराया ड्रोन तो...
Mumbai News: मातोश्री के ऊपर मंडराया ड्रोन तो आदित्य ठाकरे बोले - घर में झांकने वाला कौन-सा सर्वे होता है

- एमएमआरडीए बोला पूरे बीकेसी इलाके का सर्वे चल रहा
- घर में झांकने वाला कौन-सा सर्वे होता है
Mumbai News. बांद्रा इलाके में ठाकरे परिवार के निवास ‘मातोश्री’ के ऊपर रविवार सुबह एक ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसके बाद उद्धव गुट के नेताओं ने नाराजगी जताई और ठाकरे परिवार की सुरक्षा पर सवाल उठाए। अब शिवसेना (उद्धव) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने सर्वे की इजाजत दी तो ये ऐसा कौन सा सर्वे है जो घरों के अंदर झांकने की अनुमति देता है।
क्या है मामला?
दरअसल रविवार सुबह बांद्रा पूर्व में शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के पास एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया था। चूंकि सुरक्षा के लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है, इसलिए वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उद्धव गुट के नेताओं ने इस पर सवाल उठा दिया। हालांकि एमएमआरडीए की ओर से सफाई भी आई कि इस क्षेत्र का सर्वे चल रहा है, जिसकी इजाजत मुंबई पुलिस से ली गई थी। इसी मुद्दे पर उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एमएमआरडीए पर सवाल उठाते हुए कहा कि रविवार सुबह हमारे निवास के ऊपर एक ड्रोन पकड़ा गया। जब मीडिया को पता चला, तो एमएमआरडीए ने कहा कि यह बीकेसी सर्वे का हिस्सा है और पुलिस की अनुमति से उड़ाया गया था। आदित्य ने कहा कि ठीक है, लेकिन ऐसा कौन-सा सर्वे घरों के अंदर झांकने की अनुमति देता है? पकड़े जाने के बाद ड्रोन को तुरंत क्यों भगा दिया गया? अगर पूरे बीकेसी का सर्वे हो रहा है, तो सिर्फ हमारे घर के ऊपर ही ड्रोन क्यों मंडरा रहा था? अगर पुलिस की अनुमति थी, तो निवासियों को पहले से इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई।
यह भी पढ़े -महाराष्ट्र आर्मी हेडक्वार्टर में चोरी के बाद गोवा में जाकर की मस्ती, मुंबई से तीन आरोपी गिरफ्तार
उद्धव गुट में नाराजगी
उद्धव गुट के नेता और विधायक सचिन अहीर ने इस घटना की निंदा की और कहा कि यह सुरक्षा में गंभीर चूक है। अहीर ने कहा कि क्या राज्य सरकार ने अब विपक्षी नेताओं की जासूसी करने का ठेका सरकारी एजेंसियों को दे दिया है। अहीर ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के घर के ऊपर कोई ड्रोन इसी तरह से उड़ता दिखाई देता तो क्या उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं होती। अहीर ने इस ड्रोन मामले की जांच की मांग की है। राजनीतिक गलियारों में इस ड्रोन को लेकर चर्चा तेज है। कई नेता इसे जासूसी की कोशिश भी बता रहे हैं, जबकि एमएमआरडीए प्रशासन इसे तकनीकी सर्वे बता रहा है।
Created On :   9 Nov 2025 9:12 PM IST












