Mumbai News: भूखंड के श्रीखंड में फंस रहे महायुति के नेता , सरकार की छवि पर आई आंच

भूखंड के श्रीखंड में फंस रहे महायुति के नेता , सरकार की छवि पर आई आंच
विपक्ष को बैठे बिठाए मिला मुद्दा

Mumbai News प्रदेश में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महायुति सरकार के घटक दलों के नेताओं पर जमीन घोटाले के गंभीर आरोपों में एक-एक करके फंसते जा रहे हैं। विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के घटक दल के नेता सत्तारूढ़ महायुति पर भूखंड का श्रीखंड खाने का आरोप लगा रहे हैं। इससे महायुति सरकार की छवि पर आंच आती नजर आ रही है।

अगले महीने 8 दिसंबर से महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन शुरू हो रहा है। जबकि संसद का शीत सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं राज्य के 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव घोषित हुए हैं। इस बीच अलग-अलग जमीन सौदे को लेकर पुणे सीट से भाजपा सांसद तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार और अब प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक घिर चुके हैं। इससे विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है। विपक्षी दल सदन से लेकर निकाय चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने में जुट गए हैं।

मुरलीधर मोहोल (भाजपा)

केंद्रीय राज्य मंत्री मोहोल पुणे के शेठ हीराचंद नेमचंद दिगंबर जैन हॉस्टल की जमीन बेचने के सौदे पर घिरे। दरअसल जैन हॉस्टल के ट्रस्टियों और पुणे के गोखले बिल्डर के बीच सौदा हुआ था। इसके बाद शिवसेना (शिंदे) के नेता रवींद्र धंगेकर ने मोहोल का गोखले बिल्डर के साथ गहरा संबंध होने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने के बाद गोखले बिल्डर ने 311 करोड़ रुपए जमीन सौदे को रद्द करने का फैसला लिया।

पार्थ पवार (राकांपा- अजित)

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी कंपनी ने पुणे के मुंढवा में सरकारी कब्जे वाली महार वतन की 40 एकड़ जमीन को महज 300 करोड़ रुपए में खरीद लिया। जबकि इसका बाजार मूल्य 1800 करोड़ रुपए से अधिक है। इस पर राजनीतिक बवाल मचने के बाद उपमुख्यमंत्री अजित ने दावा किया कि जमीन का सौदा रद्द करने का फैसला लिया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से दोगुना स्टांप शुल्क 42 करोड़ रुपए जमा करने के बाद ही जमीन का सौदा रद्द होगा। इस बीच सरकार ने जांच समिति का गठन किया है। वैसे उपमुख्यमंत्री के बेटे पार्थ राकांपा (अजित) की सक्रिय राजनीति में नहीं है।

प्रताप सरनाईक (शिवसेना-शिंदे)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वड्डेटीवार ने प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पर मीरा-भायंदर में 4 एकड़ जमीन केवल 3 करोड़ रुपए में खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि सरनाईक ने वड्डेटीवार के आरोपों को खारिज कर दिया है।

पुणे और मुंबई के जमीन सौदों पर श्वेतपत्र जारी करें सरकार- सपकाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने जमीन खरीदी के सौदों को लेकर महायुति सरकार को घेरा है। सपकाल ने सरकार से पुणे और मुंबई के जमीन सौदों पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नागपुर में होने वाले शीतकालीन अधिवेशन के दौरान जमीन सौदे पर श्वेतपत्र जारी करके उस पर पूरे एक दिन चर्चा होनी चाहिए। शनिवार को दादर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में पत्रकारों से बातचीत में सपकाल ने दावा करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए के जमीन कब्जाने वाले दलों का मुख्य सूत्रधार मंत्रालय में है। भूखंड घोटाला सामूहिक अपराधिक कृत्य है।

सपकाल ने कहा कि महायुति सरकार बेशर्म है। प्रतिदिन सरकार के मंत्री एक न एक नए आरोपों में घिर रहे हैं। लेकिन कार्रवाई शून्य है। सपकाल ने कहा कि पुणे जमीन खरीदी सौदे को लेकर दर्ज एफआईआर में पार्थ पवार का नाम नहीं है। सरकार ने आंखों में धूल झोंकने के लिए जांच समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि मुंबई में अदाणी समूह को सैकड़ों एकड़ जमीन मुफ्त में मुफ्त में दी गई है। पुणे में रिंगरोड परियोजना के जमीन अधिग्रहण में घोटाला हुआ है।


Created On :   8 Nov 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story