Mumbai News: लंदन के तर्ज पर मुंबई में बनाई जाएगी स्वतंत्र मेट्रो परिचालन संस्था

लंदन के तर्ज पर मुंबई में बनाई जाएगी स्वतंत्र मेट्रो परिचालन संस्था
  • एमएमआर में मेट्रो सुविधा उपलब्ध कराने वाली सभी संस्थाओं का होगा एकत्रीकरण
  • सरकार ने गठित की मुखर्जी समिति

Mumbai News लंदन और सिंगापुर के तर्ज पर अब मुंबई महानगर प्रदेश (एमएमआर) के अंतर्गत मेट्रो सुविधा उपलब्ध कराने वाली विभिन्न संस्थाओं को एकत्रित करके एक स्वतंत्र मेट्रो परिचालन संस्था बनाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी की अध्यक्षता में समिति गठित किया है।

राज्य के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक वैश्विक स्तर पर मेट्रो संस्थाओं का लंदन और सिंगापुर में एकत्रीकरण किया गया है। इसी के तर्ज पर मुंबई महानगर प्रदेश की मेट्रो संस्थाओं को मिलाकर एक अलग से स्वतंत्र मेट्रो परिचालन संस्था तैयारी की जाएगी। इसके लिए समिति को लंदन और सिंगापुर की संस्था का अध्ययन करना होगा। यह समिति मेट्रो की वर्तमान संस्थाओं का एकत्रीकरण करके चरण बद्ध तरीके से उसकी संपत्ति हस्तांतरण और कीमत निर्धारित करने के लिए पद्धति तय करेगी।विभिन्न संस्थाओं का प्रस्तावित एकत्रीकरण के लिए चरण तय करेगी।

इस समिति को तीन महीने में सिफारिश रिपोर्ट सरकार को देना होगा। सरकार की ओर से गठित समिति में महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, महामुंबई मेट्रो संचालन महामंडल के प्रबंध निदेशक, सिडको के सहप्रबंध निदेशक (2), नगर विकास विभाग के सह सचिव को सदस्य बनाया गया है। जबकि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के निदेशक (नियोजन) को समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।


Created On :   7 Nov 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story